लव आज कल
प्यार एक अहसास हैं जो हर उम्र मे एक जैसा नहीं होता । अलग अलग उम्र में हमारा नज़रिया बदल जाता हैं बहुत कम देखने को मिलता है की हम जैसा साथी चाहते है । वैसा ही मिले जब तक हम एक ना हो जाए तब तक हम सही होते है धीरे धीरे यह अहसास होता है की हम जो कुछ ढूंढ रहे थे वो वैसा नही है तब हमारे पास कोई ऑप्शंस नही होता । हम को कोई सुनने वाला भी नहीं होता है तलाश होती हैं तब की कोई तो हो जिस को में सब कुछ कह सकू और वो मुझे सुन सके । सोशल मीडिया पर हम कुछ ऐसा ही तलाश करते है और हम को कुछ ऐसे मिल भी जाते है। उन की भी स्थिती हमारी जैसी होती है । फीलिंग शेयर करने लगते है और कुछ ही दिनों मै हम काफी क्लोज भी आ जाते हैं बाते होती है सुकून मिलने लगता हैं धीरे धीरे पास आ जाते है और ऐसा लगने लगता है की हम को साथ होना चाहिए था । सोसल मीडिया वाला प्यार आज हर किसी को हो जाता हैं। हम को जल्दी ही सब कुछ पा लेना चाहते है।।
लेकिन धीरे धीरे फिर कुछ कमी दिखने लगती है । पहले जैसा अहसास भी कम हो जाता है । जो पास है और जो दूर है इन को लेकर फिर से मन तुलना होने लगती है। अंत में मन कहता है जो पास है वो ही बेहतर है । बस इतना ही सफर होता है कुछ नए की खोज मैं हम जो पास है उसे भूल जाते है ये है आज कल का लव ।।।।।
हम कुछ समय फेक जिंदगी जीने के बाद वापस आ जाते है । क्या हम ऐसे प्यार कहेंगे ।।।
नही ये प्यार नही है लेकिन आज प्यार की परिभाषा बदल गई है ये ही प्यार को सच मान लेते है । ।।।।।।।।।।।।।
ये मेरी सोच है जरूरी नहीं को सब ऐसे ही सोचे ।।।
Comments