Adhar card pan card link online by mobile
आयकर विभाग ने 31मार्च 2023 से बढ़ाते हुए 30जून 2023तक का समय कर दिया हैं।आधार पैन कार्ड से लिंक ना होने पर आपका पैन कार्ड रद्द किया जा सकता है।50000 रुपयों से ज्यादा के लेन देन करने पर आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।आधार कार्ड से लिंक na होने पर आप online trasation भी नही कर पाएंगे।
ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा पैन कार्ड को आधार से इस प्रकार लिंक किया जा सकता है।
www.incometex.gov.in को गूगल में सर्च कर के होम पेज पर जायेंगे ।
फिर पेज पर आने के बाद आपको quick link के सेक्शन मे आपको link adhar का विकल्प देखने को मिलेगा।
इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा यह पर अपना आधार नबर और पैन कार्ड नंबर को डालना होगा।
इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा ।फिर OTP सत्यापन करना होगा और अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आप का आधार नबर पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा।
अब वापस home page पर आ कर quick link में हम लिंक हुआ है या नही status check कर सकते है।
SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका।
Comments