Adhar card pan card link online by mobile

 











आयकर विभाग ने 31मार्च 2023 से बढ़ाते हुए 30जून 2023तक का समय कर दिया हैं।आधार पैन कार्ड से लिंक ना होने पर आपका पैन कार्ड रद्द किया जा सकता है।50000 रुपयों से ज्यादा के लेन देन करने पर आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।आधार कार्ड से लिंक na होने पर आप online trasation भी नही कर पाएंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा पैन कार्ड को आधार से इस प्रकार लिंक किया जा सकता है।


www.incometex.gov.in को गूगल में सर्च कर के होम पेज पर जायेंगे ।

फिर पेज पर आने के बाद आपको quick link के सेक्शन मे आपको link adhar का विकल्प देखने को मिलेगा।

इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा यह पर अपना आधार नबर और पैन कार्ड नंबर को डालना होगा।

इसके बाद मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा ।फिर OTP सत्यापन करना होगा और अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आप का आधार नबर पैन कार्ड से लिंक हो जायेगा।

अब वापस home page पर आ कर quick link में हम लिंक हुआ है या नही status check कर सकते है।

SMS द्वारा पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का तरीका।

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या फिर 56161पर SMS भेजना होगा इस के लिए आप UIDPAN<स्पेस><12नंबरों का आधार><स्पेस><10digit पैन नंबर > फिर इसे सावधानी पूर्वक 567678या56161 पर send kar denge ।
  • यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकी भविष्य में पैसों के लेन देन में कोई असुविधा न हो।और अपना पैन कार्ड को रद्द होने से बचाएं समय पर पैन कार्ड को लिंक करे।

Comments

Popular posts from this blog

common side effects of minoxidil include chest pain, rapid heartbeat, and difficulty breathing

Which fruit is good for skin ?

Psychology hacks for self-improvement