Posts

Showing posts from November, 2021

First love,,❣️

 The first love happens to everyone. That first feeling that we can not forget all the life.  Desperate to get a glimpse of him in the morning, the heart did not know what to do, later could not believe that I did it.  Expressing love, this was the most difficult moment of all, earlier we used to prepare, this has to be told, but when she was in front, everyone used to forget.  When we were sitting together, the time would not be known and the talks would always remain incomplete. The first touch is always remembered, we cannot forget the whole life.  The biggest fear was the fear of being lost.  Every single moment spent together would be remembered.  To get upset is such a lovely feeling, even today we remember that even if we do not get the first love, we are not able to give that place to anyone else in our heart.  We feel that feeling even when we are near someone else. First love knows no mistake.  Love cannot be forced on anyone, nor d...

Today love

 Love is a feeling which is not the same in every age.  At different ages, our attitude changes, very rarely we get to see the kind of partner we want.  We are right until we become one, slowly we realise that what we were looking for is not the same, then we do not have any option.  We do not even have anyone to listen to, we are looking for someone to whom I can say everything and he can listen to me.  We look for something similar on social media and we also get something like this.  Their condition is similar to ours.  Feelings begin to be shared and within a few days we also come close enough, talk, feel relaxed, slowly come closer and it seems that we should have been together.  Everyone falls in love with social media today.  We want to get everything soon.  But slowly again something starts missing.  The feeling also diminishes as before.  There is a comparison between what is near and what is far.  In the end the ...

लव आज कल

 प्यार एक अहसास हैं जो हर उम्र मे एक जैसा नहीं होता । अलग अलग उम्र में हमारा नज़रिया बदल जाता हैं बहुत कम देखने को मिलता है की हम जैसा साथी चाहते है । वैसा ही मिले जब तक हम एक ना हो जाए तब तक हम सही होते है धीरे धीरे यह अहसास होता है की हम जो कुछ ढूंढ रहे थे वो वैसा नही है तब हमारे पास कोई ऑप्शंस नही होता । हम को कोई सुनने वाला भी नहीं होता है तलाश होती हैं तब की कोई तो हो जिस को में सब कुछ कह सकू और वो मुझे सुन सके । सोशल मीडिया पर हम कुछ ऐसा ही तलाश करते है और हम को कुछ ऐसे मिल भी जाते है। उन की भी स्थिती हमारी जैसी होती है  । फीलिंग शेयर करने लगते है और कुछ ही दिनों मै हम काफी क्लोज भी आ जाते हैं बाते होती है सुकून मिलने लगता हैं धीरे धीरे पास आ जाते है और ऐसा लगने लगता है की हम को साथ होना चाहिए था । सोसल मीडिया वाला प्यार आज हर किसी को हो जाता हैं। हम को जल्दी ही सब कुछ पा लेना चाहते है।।  लेकिन धीरे धीरे फिर कुछ कमी दिखने लगती है । पहले जैसा अहसास भी कम हो जाता है । जो पास है और जो दूर है इन को लेकर फिर से मन तुलना होने लगती है। अंत में मन कहता है जो पास है वो ही बे...

खुशी और दुख

जब तक हम जिंदा हैं तब तक हम खुशी को और दुख को अनुभव करते हैं । खुशी एक अहसास है जिस को पाने के लिए इंसान दुख से गुजरता है । हर किसी के बस की बात नहीं जो दुख मे खुद को इस आशा से खुद को खुश कर लेता ह की ये सब के बाद खुशी मिल ही जायेगी । कई बार ऐसा होता है की ये सफर बहुत लंबा हो जाता है। उस समय जो साथ खड़ा रहता है वो ही अपना है। इस समय ज्यादा लोग आप के पास नही होंगे । कुछ ही साथ होंगे जब ये सफर पूरा हो जाएगा और हम को खुशी मिल जायेगी तो अचानक सब आप के पास होंगे । आप का जो सफर रहा है उस को आप से बेहतर कोन जानेगा एक खुशी पाने के लिए कितना दुखभरा सफर तय किया है आप के अलावा कोई नहीं जान सकता ।क्या पता ये सफर बहुत लंबा हो सकता था लेकिन ये भी तो सच है सबसे ज्यादा खुश भी तो आप है। छोटी छोटी खुशी में भी मुस्कुराना भी चाहिए क्या पता कोई इतना भी खुश ना हो जितना आप है ।दोनो ही पल जीना ही जिन्दगी है।।